Hindi, asked by choudharykashish310, 1 month ago

Plz tell me the answer
Plz do not clickbait

Attachments:

Answers

Answered by sonkarrekha652
0

1. बदलू एक मनिहार था। बदलू लाख की बहुत सुंदर चूड़ियां बनाता था। लेकिन धीरे धीरे मशीन के द्वारा बनने वाली हल्की कांच की चूड़ियां को पहनना गांव की महिलायें ज्यादा पसंद करने लगी।जिस वजह से उसकी लाख की चूड़ियां बिकनी बंद हो गयी थी। बदलू का काम धंधा बंद हो जाने की वजह से उसकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई थी।

2. यही आखिरी जोड़ा बनाया था जमींदार साहब की बेटी के विवाह पर। दस आने पैसे मुझको दे रहे थे। मैंने जोड़ा नहीं दिया। कहा, शहर से ले आओ।

3. इसका अर्थ है कि बदलू को काँच की चूड़ियों के कारण अपनी लाख की चूड़ियाँ बनाने वाला व्यवसाय बंद करना पड़ा। यह उसके लिए बहुत बड़ी हार थी लेकिन वह हार नहीं मानी जाएगी। क्योंकि उसने समझौता नहीं किया।

Similar questions