Hindi, asked by amitnandalrd, 10 months ago

plz tell the answer Mohalle Ki Safai karvane Hetu Swasthya Adhikari ko shikayati Patra likhiye​

Answers

Answered by VaibhavVirmani
4
सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी , महोदय
नगर निगम, लखनऊ-२३१४५२


दिनांक - २३-०९-१४

विषय --मोहल्ले के सफ़ाई के विषय में।


महोदय,
बहुत ही दुःख एवं चिंता के साथ यह कहना पड़ता है कि पिछले कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में चारों ओर गंदगी बुरी एवं बदहाली से फैला हुआ है। इस वजह से हम सबका जीना मुश्किल सा हो गया है।

मोहल्ले में कचड़े का डिब्बा​ न होने के कारण लोग घर के सामने कचरे के ढेर लगा रहे है। चारों ओर फैली गंदगी के कारण पुरे मोहल्ले में मक्खियों और मच्छरों का घर बन गया है। जिससे तरह-तरह की बीमारियां फैल रही हैं।

आपसे मेरी विनती है की हमारे मोहल्ले में जल्द से जल्द साफ़-सफाई करवाने की व्यवस्था किजिए। इससे हम सब स्वस्थ रहेंगे।

धन्यवाद।

वैभव ,
स्थानिय वासी।

Please mark it brainliest
Similar questions