Hindi, asked by kharianubhav, 7 months ago

plz tell this i svery. importnt uhehdhfhchfifgxhdjfjfjfjgnb​

Attachments:

Answers

Answered by rajshreemdhenge
3

विद्या पुस्तक भण्डार,

विद्या विहार,

दिल्ली।

दिनांक 20 मई, 20XX

सेवा में,

बुक प्वाइण्ट,

मुखर्जी नगर,

दिल्ली।

विषय- पुस्तकों के ऑर्डर की आपूर्ति में असमर्थता हेतु।

महोदय,

आपके दिनांक 13 मई, 20XX के ऑर्डर के लिए धन्यवाद, किन्तु हमें खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि आपने जिन पुस्तकों का ऑर्डर दिया है, उनका स्टॉक खत्म हो चुका है।

हमने ये पुस्तकें पुनर्मुद्रण हेतु भेजी हुई हैं, जो सम्भवतः 15 दिन में बिक्री हेतु तैयार हो जाएँगी। हमने आपका ऑर्डर अपनी 'ऑर्डर फाइल' में सुरक्षित रख लिया है, जैसे ही पुस्तकें तैयार हो जाएँगी, आपको भेज दी जाएँगी।

असुविधा के लिए खेद है।

सदैव आपकी सेवा में तत्पर।

धन्यवाद।

भवदीय,

हस्ताक्षर......

(विशाल गुप्ता)

विक्रय प्रबन्धक

(विद्या पुस्तक भण्डार)

Hope this helps you Mark me as brainliest

Similar questions