Hindi, asked by armaandeep7222, 4 months ago

plz tell this question​

Attachments:

Answers

Answered by savinaytiwari923
1

Answer:

______ ( अपना पता )

दिनांक: ___ ( उस दिन का )

प्रिय मित्र / सखी;

सप्रेम नमस्ते।

यहाँ सब कुशल मंगल है और आशा करता/करती हूँ के वहाँ भी सब कुशल होगा!

आशा करता/करती हूँ की तुम्हें याद होगा कि मेरा जन्मदिन ______ ( दिनांक ) को मनाया जाता है | इस बार परिवार के बड़ों ने यह निश्चय किया है के इस अवसर पर बड़े समारोह का आयोजन किया जाए। सामरोह में मनोरंजन और रात्रिभोज का भी प्रबन्ध है। मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस अवसर पर तुम भी हमारे बीच उपस्थित रहो | समारोह हमारे घर पर समय ______ ( सामरोह का समय ) बजे से है | आशा करता / करती हूँ, तुम अवसर पर हमारे साथ सम्मिलित होगी / होगे | परिवार के समस्त बड़ों को चरण स्पर्श एवं छोटों को प्यार।

आशा करता/करती हूँ के आप इस समारोह में पधार कर समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

तुम्हारा मित्र / तुम्हारी सखी

______ ( अपना नाम )

Explanation:

Similar questions