English, asked by jyotisaini38, 8 months ago

plz tellllllllllllllllllll gyus​

Attachments:

Answers

Answered by gilllakhwindrr60
1

Answer:

“हमारा धर्म ऊँचा, हमारा मत ऊँचा, दूसरे का नीचा, इस बात से देश को बहुत हानि हुई है; जैसे कि पहले छुआछूत के कारण देश को बहुत हानि हुई | सांप्रदायिक अनमेल भी देश को बहुत नुकसान पहुँचाता है | यह धार्मिक सम्प्रदाय का अनमेल कैसे टूटे ? इस तरह कि सब संतों का वचन लिया जाए और उसके सार को मिलाया जाए कि वह मिलता है वा नहीं ? मैंने कोशिश की और देखा कि संतों के सदाचरण का एक उपदेश है | ç

2;श्वर-प्राप्ति का एक रास्ता है | वेद, उपनिषद्, संतों की वाणियाँ, सबमें एक भाव है | मैंने ‘सत्संग-योग’ नाम की पुस्तक में इन वचनों को संग्रह करके दिखा दिया है | पहले भाग में वेद, उपनिषदादि संस्कृत ग्रंथों के वचन हैं, दूसरे भाग में पचास संतों की वाणियाँ हैं, तीसरे भाग में विद्वानों और साधकों के वचन हैं और चौथे भाग में मैंने वह लिखा कि संतों के ज्ञान को जो मैंने समझा, गुरु ने जो उपदेश दिया तथा उसके अनुकूल साधन करके जो कुछ अनुभव हुआ, इन सब बातों को दिया है |

कोई किसी की पूजा का खण्डन न करे कि कोई पश्चिम मुँह नहीं करे वा कोई पूर्व मुख बैठकर नहीं करे | दूसरे सम्प्रदाय के जो लोग हैं उनमें भी सूक्ष्म क्रिया एक है – सूक्ष्म साधन एक है | अन्दर-अन्दर चलो, इसमें सबका एक मत है | इस प्रकार साम्प्रदायिकता का भेद-भाव मिटने से बड़ी शान्ति रहेगी | कोशी के इस पार आप रहें और उस पार में आपके मित्र हों वा जिनको आप नहीं जानें, वे भी रहते हैं, तो क्या वह दूसरा हो गया ? एक ही जिला है | उसी तरह बहुत पानी के बाद यानी समुद्र के पार में यदि कोई बसते हैं, तो वे दूसरे कैसे हैं ? हम सभी एक हैं | एशिया महादेश और यूरोप महादेश, इसका विभाजन किसने किया ? पानी ने | पानी जड़ और हम चेतन | पानी मजबूत हो गया और हम कमज़ोर हो गए ? धार्मिक, साम्प्रदायिक भेद-भाव मिट जाएँ और भी जो भेद-भाव हैं, सभी मिट जाएँ तो तोप, गोला काहे को बने ? इसको मारो, उसको मारो, यह बात क्यों होगी ? ऐसा भी तो बम बनाओ कि सब कोई मिलकर रहो | यह बम तब बन सकता है कि धार्मिक विचार एक हो जाए | एक मेल से रहने के लिए पहले हमलोग जिस गाँव में रहते हैं, जिस घर में रहते, जिस प्रांत में रहते हैं, जिस देश में रहते हैं, मेल से रहें | इस एक मेल से रखनेवाला धर्म है |

आज विविध धर्म विविध तरह से फैलाये जा रहे हैं | असल में तो धर्म वह है कि जिससे ईश्वर से मिला जाए |”

Similar questions