Hindi, asked by zanakparth, 1 month ago

PLZ TELLTHE STORY URGENT

Attachments:

Answers

Answered by tarushaamit
1

Explanation:

प्राचीन काल की बात है, एक राजा अपनी प्रजा की बहुत अच्छे से देखभाल करता था. एक दिन राजा ने एक बड़ा पत्थर सड़क के बीचोंबीच रख दिया और वह एक पेड़ के पीछे जाके छुप गया, ये देखने के लिए की कोई उस पत्थर को रास्ते से हटाता है या नहीं.

राज्य के बड़े बड़े व्यापारी, खजांची इत्यादि वहां से गुज़रे पर अनदेखा करके निकल गए. कई लोगों ने ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर राजा की निंदा की, कि वह सड़क साफ़ नहीं रखते. परन्तु किसी ने भी उस पत्थर को रास्ते से नहीं हटाया.

कुछ देर बाद, सर पर सब्ज़ियों से भरी टोकरी लिए, एक किसान रास्ते से निकला. पत्थर को देखकर उसने टोकरी नीचे राखी और पत्थर को हिलाने के लिए पूरा दम लगा दिया. काफी मेहनत के बाद वह पत्थर को हटाने में सफल रहा.

जब किसान अपनी सब्ज़ी की टोकरी को उठाने वापिस गया, तो उसे पत्थर की जगह पर एक पोटली पड़ी हुई मिली. उस पोटली में कुछ सोने के सिक्के थे और राजा की तरफ से एक चिट्ठी. उस चिट्ठी में लिखा था की जो व्यक्ति सड़क से पत्थर हटाएगा, वही इन सोने के सिक्कों को इनाम के रूप में स्वीकार करेगा.

इस कहानी से ये सीख मिलती है की जीवन में आने वाली कठिनाइयों को जो लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं, वो आगे बढ़ने के अवसर का द्वार भी बंद कर देते हैं. और जो लोग इन मुश्किलों का समाधान ढूंढकर आगे बढ़ते हैं, वो उसका फल भी पाते हैं.

Similar questions