plz write a paragraph on pratahkal ka drishya in hindi about 200 words Plz
Answers
Answered by
71
प्रातःकाल का दृश्य :
प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही मन मोहक होता है। चारों ओर शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फूर्ति का अनुभव होता है । शांत और ठंडा वातवरण मन मे उमंग भर देता है । सूरज की अपनी चंचल लाल किरणों के साथ धीरे धीरे उदित होता है और पूरी धरती का रंग परिवर्तित होने लगता है । तारे आसमान मे से धीरे धीरे गायब होने लगते है । अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगता है। पक्षी अपने घोसलों से निकल कर अपनी अपनी मधुर आवाज मे गाने लगते है । मुर्गा बांग देकर सब को उठाने का प्रयास करता है। बाग मे फूल खिल जाते है और चारो तरफ खुशबू फ़ेल जाती है। इस प्रकार प्रातःकाल का दृश्य बहुत सुंदर और मन भावन होता है
Hope it helps u
प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही मन मोहक होता है। चारों ओर शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फूर्ति का अनुभव होता है । शांत और ठंडा वातवरण मन मे उमंग भर देता है । सूरज की अपनी चंचल लाल किरणों के साथ धीरे धीरे उदित होता है और पूरी धरती का रंग परिवर्तित होने लगता है । तारे आसमान मे से धीरे धीरे गायब होने लगते है । अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगता है। पक्षी अपने घोसलों से निकल कर अपनी अपनी मधुर आवाज मे गाने लगते है । मुर्गा बांग देकर सब को उठाने का प्रयास करता है। बाग मे फूल खिल जाते है और चारो तरफ खुशबू फ़ेल जाती है। इस प्रकार प्रातःकाल का दृश्य बहुत सुंदर और मन भावन होता है
Hope it helps u
Similar questions