plz write paragraph on prata kaalin drishya
Answers
Answered by
2
प्रातःकाल का दृश्य :
प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही मन मोहक होता है। चारों ओर शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फूर्ति का अनुभव होता है । शांत और ठंडा वातवरण मन मे उमंग भर देता है । सूरज की अपनी चंचल लाल किरणों के साथ धीरे धीरे उदित होता है और पूरी धरती का रंग परिवर्तित होने लगता है । तारे आसमान मे से धीरे धीरे गायब होने लगते है । अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगता है। पक्षी अपने घोसलों से निकल कर अपनी अपनी मधुर आवाज मे गाने लगते है । मुर्गा बांग देकर सब को उठाने का प्रयास करता है। बाग मे फूल खिल जाते है और चारो तरफ खुशबू फ़ेल जाती है। इस प्रकार प्रातःकाल का दृश्य बहुत सुंदर और मन भावन होता है ।
hope it helps
follow me for more clarifications
प्रातःकाल का दृश्य बहुत ही मन मोहक होता है। चारों ओर शुद्ध वायु होने के कारण एक स्फूर्ति का अनुभव होता है । शांत और ठंडा वातवरण मन मे उमंग भर देता है । सूरज की अपनी चंचल लाल किरणों के साथ धीरे धीरे उदित होता है और पूरी धरती का रंग परिवर्तित होने लगता है । तारे आसमान मे से धीरे धीरे गायब होने लगते है । अंधेरा मानो स्वयं डर कर भागने लगता है। पक्षी अपने घोसलों से निकल कर अपनी अपनी मधुर आवाज मे गाने लगते है । मुर्गा बांग देकर सब को उठाने का प्रयास करता है। बाग मे फूल खिल जाते है और चारो तरफ खुशबू फ़ेल जाती है। इस प्रकार प्रातःकाल का दृश्य बहुत सुंदर और मन भावन होता है ।
hope it helps
follow me for more clarifications
Similar questions