Plz write the answer=
Answers
Pustakalaya ka labh..............
1-विज्ञान वरदान या अभिशाप-
आज का युग को विज्ञान का युग कहा जाता है।
आज दुनिया ने बहुत प्रगती कर ली है, अनेकों आविष्कार के लिए है । विज्ञान के सहायता से हम तेज़ी से आगे बढ़ते जा रहे है परंतु कुछ लोग विज्ञान के ज्ञान का दूर उपियोग कर रहे है| विज्ञान के कोई साधारण से प्रयोग चमत्कार का नाम दे कर जनता को मूर्ख बनने का काम किए जा रहे है। अगर हम ज्यदा दूर की नहीं बल्कि अपने आस पास का है उदाहरण ले तो हम पाएंगे की हमारे आसपास में ही विज्ञान धीरे धीरे अभिशाप का रूप लेते जा रहा है अगर हम दूसरों की नहीं अपनी ही बात करे तो हम खुद ही विज्ञान ज्ञान से सीखने की जगह उसका दुरुपयोग कर रहे हैं आज के जमाने मैं छोटे-छोटे बच्चों तक के पास स्मार्टफोन है और हम ज्यादातर समय विज्ञान की इस अनोखे अविष्कार से सीखने की जगह ज्यादा समय अपने मनोरंजन में गवा देते हैं और धीरे धीरे हमें इसकी लत लग जाती है और यह अभिशाप बन कर रह जाता है ।परंतु अगर हम इसका अच्छे ढंग से उपयोग करें तो यह हमारे लिए कोई वरदान से कम नहीं।
धनवाद
Plz mark it as brainliest ....