plz yarr is question ka answer
Attachments:
Answers
Answered by
5
11 मार्च , 2019
दिन ;- सोमवार
प्रिय मित्र ,
समीर ।
हाल में ही हुए आतंकवादी हमले में हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर हमारे देश की रक्षा कर यह दर्शा दिया की जब तक भारतीय सनिक जैसे वीर हमारे देश में हैं , तबतक हमारे देश का कोइ बाल तक बाका नहीं कर सकता । पुरे देश भी हर्षो-उल्लास से सड़कों पर जमघट लग गया है , मेरे चाचा जी ने बताया कि हमले में कुछ भारतीय सैनिक भी शहीद हो गए हैं और जब मैने उनके बारे में बृहद रूप से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो पता चला की उसमे तुम्हारे पिता भी शहीद हो चुके हैं । यह सुनते ही मेरे कान सुन्न रह गए परंतु उनकी इस वीरता को आज पूरा देश सराह रहा है और उनके इस बलिदान के लिए पूरा देश उनको नमन कर रहा है। मित्र , यह समय कमजोर होने का नहीं है , यह समय है अपने पिता पर गर्व करने का और भविष्य में उनके पदचिन्हों पर चलने की कसम खाने का और पुरे देश को यह साबित कर देने का की आतंकवाद हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता।
तुम्हारे पिता जी को मेरे श्रद्धा पूर्ण नमन ।
तुम्हारा मित्र
मोहित
दिन ;- सोमवार
प्रिय मित्र ,
समीर ।
हाल में ही हुए आतंकवादी हमले में हमारे सैनिकों ने अपनी जान पर खेलकर हमारे देश की रक्षा कर यह दर्शा दिया की जब तक भारतीय सनिक जैसे वीर हमारे देश में हैं , तबतक हमारे देश का कोइ बाल तक बाका नहीं कर सकता । पुरे देश भी हर्षो-उल्लास से सड़कों पर जमघट लग गया है , मेरे चाचा जी ने बताया कि हमले में कुछ भारतीय सैनिक भी शहीद हो गए हैं और जब मैने उनके बारे में बृहद रूप से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की तो पता चला की उसमे तुम्हारे पिता भी शहीद हो चुके हैं । यह सुनते ही मेरे कान सुन्न रह गए परंतु उनकी इस वीरता को आज पूरा देश सराह रहा है और उनके इस बलिदान के लिए पूरा देश उनको नमन कर रहा है। मित्र , यह समय कमजोर होने का नहीं है , यह समय है अपने पिता पर गर्व करने का और भविष्य में उनके पदचिन्हों पर चलने की कसम खाने का और पुरे देश को यह साबित कर देने का की आतंकवाद हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकता।
तुम्हारे पिता जी को मेरे श्रद्धा पूर्ण नमन ।
तुम्हारा मित्र
मोहित
naman8333:
thanks
Similar questions