Hindi, asked by manojbubna, 11 months ago

PLZZ ANSWER FAST!!!
ONE WHO WILL ANS FIRST WILL BE MARKED AS BRAINLIST!!!



PLZZ TRANSLATE IT IN HINDI!!
In this poem the poet is trying to express in clear words all the wishes of a flower (Phushp). He is saying that the flower loves its motherland to such an extent that it doesn’t want anything but to fall on its motherland. The poem begins with the poet mentioning all the wishes the flower has i.e. it doesn’t want to sacrifice itself by getting made into a women’s necklace not caring how beautiful that women might be. Then it doesn’t want to fall for some women’s love. It doesn’t want to plucked and be sacrificed on the graves of the dead people and neither want to be offered to the Gods. All it wants is to be sacrificed for its motherland like the soldiers who gave up their lives fighting for it.​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

❤️Here's your answer buddy :

Explanation:

इस कविता में कवि एक फूल (इच्छा) की सभी इच्छाओं को स्पष्ट शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है। वह कह रहा है कि फूल अपनी मातृभूमि से इस हद तक प्यार करता है कि उसे अपनी मातृभूमि पर गिरने के अलावा कुछ नहीं चाहिए। कविता की शुरुआत कवि से होती है जिसमें फूल की सभी इच्छाओं का उल्लेख होता है यानी यह किसी महिला के गले में नहीं डालकर खुद को बलिदान करना चाहती है, जो यह नहीं कहती है कि महिलाएं कितनी सुंदर हो सकती हैं। तब यह कुछ महिलाओं के प्यार में नहीं पड़ना चाहती। यह मृत लोगों की कब्रों पर चढ़ना और बलिदान नहीं करना चाहता है और न ही देवताओं को चढ़ाया जाना चाहता है। सभी यह चाहते हैं कि इसकी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया जाए, जैसे कि उन सैनिकों ने जिन्होंने इसके लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी।

Hope it helps

Follow me ❤️✌️

Answered by Deveshkumar0902
0

Answer:

इस कविता में कवि एक फूल (इच्छा) की सभी इच्छाओं को स्पष्ट शब्दों में व्यक्त करने की कोशिश कर रहा है। वह कह रहा है कि फूल अपनी मातृभूमि से इस हद तक प्यार करता है कि उसे अपनी मातृभूमि पर गिरने के अलावा कुछ नहीं चाहिए। कविता की शुरुआत कवि से होती है जिसमें फूल की सभी इच्छाओं का उल्लेख होता है यानी यह किसी महिला के गले में नहीं डालकर खुद को बलिदान करना चाहती है, जो यह नहीं कहती है कि महिलाएं कितनी सुंदर हो सकती हैं। तब यह कुछ महिलाओं के प्यार में नहीं पड़ना चाहती। यह मृत लोगों की कब्रों पर चढ़ना और बलिदान नहीं करना चाहता है और न ही देवताओं को चढ़ाया जाना चाहता है। सभी यह चाहते हैं कि इसकी मातृभूमि के लिए बलिदान दिया जाए, जैसे कि उन सैनिकों ने जिन्होंने इसके लिए लड़ते हुए अपनी जान दे दी।

Similar questions