Hindi, asked by ky6264757, 6 months ago

plzz give answer I will mark you brainlist​

Attachments:

Answers

Answered by thirishanaidu
1

Answer:

1.गोपियों ने कृष्ण के प्रति अपने अनन्य प्रेम को हारिल पक्षी के उदाहरण के माध्यम से अभिव्यक्त किया है। वे अपनों को हारिल पक्षी व श्रीकृष्ण को लकड़ी की भाँति बताया है। जिस प्रकार हारिल पक्षी सदैव अपने पंजे में कोई लकड़ी अथवा तिनका पकड़े रहता है, उसे किसी भी दशा में नहीं छोड़ता।

2.लक्ष्मण अपने कथनों से परशुराम को और क्रोधित कर देते हैं। उनके लिए तो सभी धनुष एक समान है अतः उन के क्रोध को अकारण बताया। परशुराम -लक्ष्मण को अपनी शूरवीरता और महिमा से परिचित कराते हैं तथा स्वयं को बहुत बड़ा योद्धा एवं क्रोधी बताते हैं। इस पर लक्ष्मण हंसकर उत्तर देते हैं कि हम भी कोई कुम्हड़बतिया के समान कोमल नहीं है।

3.'उत्साह' कविता में बादल किन-किन अर्थों की ओर संकेत करता है? बादल मानव-जीवन में क्रांति लाने की ओर संकेत करता है। मानव-जीवन की पीड़ाओं को दूर करने की ओर संकेत करता है। जीवन को उत्साह और संघर्ष के लिए प्रेरित करता है।

Explanation:

NOW PLZ MARK ME BRAINLIEST

Similar questions