Plzz give me essay on gandgi mukt mera gao ??
Answers
Explanation:
गंदगी मुक्त मेरा गाँव
मेरा गाँव ओड़िसा राज्य के भद्रक जिले में है। मेरा गाँव समुद्र के पास वाले इलाके में आता है। मेरे गाँव में एक बड़ा सा राधा-कृष्ण का मंदिर है जिसमें आस-पास के गाँव से भी लोग पूजा करने आते हैं। मेरे गाँव में एक छोटा सा तालाब भी है, जिसका पानी बहुत साफ़ है। मेरे गाँव में एक छोटा सा विद्यालय भी है, जो केवल प्राथमिक शिक्षा ही उपलब्ध कराता है। सबसे बड़ी बात मेरा गाँव गंदगी मुक्त है क्योंकि हमारे गाँव में सभी पढ़े-लिखे हैं। हमारा गाँव भारत की महत्वपूर्ण इकाई है और इसके विषय में स्मरण आते ही मस्तिष्क में लहराते हुए खेत, हरियाली, वृक्ष, पक्षियों का मीठा स्वर इत्यादि चित्र उभरने लगते हैं। स्वच्छता का यहां पूरा ध्यान रखा जाता है क्यों
कि गाँव हमारे जीवन का आधार हैं। गाँव का सौन्दर्य इतना अनुपम और सुंदर है, जिसे भुला पाना कठिन होता है। गाँव प्रदूषण मुक्त और प्रकृति की प्यारी छटा को अपने में समेटे हुए हैं। लोग प्रदूषण और गंदगी का नामोनिशान तक मिटा देना चाहते हैं, इसलिए परिवेश को स्वच्छ रखते हैं।
hope its helpfull....
plzz mark as brainliest.....