Hindi, asked by alishbaumarslg, 4 months ago

plzz tell the answer plzzz​

Attachments:

Answers

Answered by Bhankar
3

Answer:

सेवा में,

श्रीमान कार्यकारी अधिकारी,

नगर निगम , मंगोलपूरी (नई दिल्ली )

विषय: मोहल्ले की सफाई हेतु

मान्यवर,

हम मंगोलपूरी के निवासी आपका ध्यान हमारे नगर में बढ़ रहे गन्दगी के तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। सड़कों के किनारे कूड़ों का ढेर जमा हो रहा है , सड़कों पर वाहनों की आवाजाही के कारण हमेशा जाम लगा रहता है, यहां तक की लोगों का पेदल चलना तक मुश्किल हो गया है। लोग अपने घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकने पर मजबूर हो गए है। नगर में कूड़ा दान तो है लेकिन उसे फेंकने वाला कोई कर्मचारी नही है। जिसकी वजह से कूड़ादान भर गया है , अब लोग अपनी घर के गन्दगी को सड़कों के किनारे फेंकते हैं।

कोई भी नगर निगम का कर्मचारी इन कूड़ों को ले जाने नहीं आते वह महीने में एक बार आते है लेकिन अपना काम पूरी तरह से नही करते है ऐसा लगता है कि वह ,सिर्फ कूड़ादान लगाकर भूल गए हैं। आयदिन देश में गन्दगी की वजह से नई-नई बीमारियां निकलती रहती है , हमें डर है कहीं इन कूड़ों की वजह से हमारे नगर में भी कोई बीमारी ना फ़ैल जाये। ऐसा कुछ हो इससे पहले हम नगरवासी आपको सूचित करते हैं कि आप कृपया यहां के गन्दगी को जल्द से जल्द दूर करें। और हमारे नगर के लिए कर्मचारियों को नियुक्त करे जो कूड़ेदान की गन्दगी को ले जाये। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए हम नगरवासी सदैव आपके आभारी रहेंगे।

you e write own address.

Answered by Anonymous
2

Explanation:

HELLO ARMY

HOW ARE U......

Similar questions