plzz write answers?? 3 question
Answers
1.गोपीआ उद्धव को भाग्य वान कहती हे क्यों की उनको श्री कृष्णा का साथ मिलता है और उन्हें हर दिन कृष्णा का दर्शन होता है और उनका स्नेह भी प्राप्त होता है।
THANKS
Answer:
१. गोपियां उद्धव को भाग्यवान कहती है क्योंकि उद्धव को श्रीकृष्ण के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ है एवं उनका भाग्य बहुत अच्छा है जिस श्रीकृष्ण को देखने मात्र के लिए गोपिया तरस रही हैं उन श्री कृष्ण का परम प्रिय सखा बनने का अवसर उद्धव को प्राप्त हुआ है।
२. प्रस्तुत पद में उद्धव की तुलना निम्नलिखित वस्तुओं से की गई है- पुराने बर्तन , तेल की गगरी आदि।
३. गोपियों ने अपनी मन की वेदना प्रकट करते हुए कहा है कि उद्धव का भाग्य इतना उज्जवल है की उन्हें श्रीकृष्ण के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ है। श्री कृष्ण उस प्रीत नदी के भाती हैं जिसके दर्शन मात्र पाने के लिए गोपिया तरस रही हैं परंतु उद्धव को श्रीकृष्ण के साथ रहने का अवसर प्राप्त हुआ है फिर भी वह उस प्रीत नदी में पांव नहीं निभाना चाहते हैं। गोपिया कहती हैं कि उनके आराध्य श्री कृष्ण के दर्शन मात्र पाने के लिए उनके नेत्र तरस गए हैं एवं उनका ह्रदय श्री कृष्ण को देखने के लिए व्याकुल होता है ।
HOPE YOU WILL FIND IT HELPFUL
MARK AS THE BRAINLIEST!