Hindi, asked by harshdhillon618, 11 months ago

Plzz write essay on mobile shap ya vardan

Answers

Answered by queenangel52
1

आधुनिक युग में Computer एवं Mobile का विशेष महत्व है | पहले तार से जुड़े हुए फोन या दूरभाष का प्रचलन हुआ , फिर मोबाइल फ़ोन का प्रसार जिसे तेजी से हुआ वह संचार-साधन के क्षेत्र में चमत्कारी घटना है | अब तो मोबाइल फोन संचार-सुविधा का विशिष्ट साधन बन गया है | प्रारम्भ में Mobile का प्रचलन कम था मोबाइल फ़ोन-सेट महंगे थे सेवा प्रदाताओं की कमी थी और सेवा-शुल्क अधिक था | लेकिन अब अनेक सेवा-प्रदाता कम्पनियाँ खड़ीं हो गयी है | Mobile फोन भी सस्ते-से -सस्ते मिलने लगे है | इस कारण अब हर व्यक्ति मोबाइल फ़ोन रखने लगा है | भारत में अब मोबाइल फोन का उत्तरोतर प्रचलन बढ़ रहा है और इसे अत्यावश्यक संचार-उपकरण के रूप में अपना रहे है |

मोबाइल फोन से लाभ : वरदान

Mobile फोन अत्यंत छोटा यंत्र है जिसे व्यक्ति अपने जेब में अथवा मुट्ठी में रखकर कही भी ले जा सकता है और कभी भी कही से भी दुसरो से बात कर सकता है |

मोबाइल फ़ोन से समाचार का आदान-प्रदान सरलता से होता है और देश-विदेश में रहने वाले अपने लोगो के सम्पर्क में लगातार रहा जा सकता है |

व्यापार-व्यवसाय में यह तो लाभदायक एक सुविधाजनक है ही , अन्य क्षेत्रो में भी यह वरदान बन रहा है |

Mobile फोन से मनचाहे गाने , रिंगटोन सुनने , Gaming से मनोविनोद करने , कैलकुलेटर का कार्य करने के साथ 3GP & MP4 फॉर्मेट द्वारा मनचाही फिल्मे देखने तक अनेक लाभदायक कार्य किये जा सकते है |

आजकल स्मार्टफ़ोन अनेक कार्यो के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है जिसमे इन्टरनेट के जरिये सभी सवालों के जवाब घर बैठे मिल जाते है |

मोबाइल फोन से हानि :अभिशाप

Mobile फोन से लाभ के साथ हानियाँ भी है | वैज्ञानिक शोध के अनुसार मोबाइल से बात करते समय रेडियो किरणें निकलती है | इससे लगातार सुनने पर काम कमजोर हो जाते है मस्तिष्क में चिढचिढ़ापन आ जाता है |

छात्रों को मोबाइल गेमिंग की बुरी लत पड़ने से उन पर दूरगामी दुष्प्रभाव पड़ता है |

अपराधी प्रवृति के लोग इसका दुरूपयोग करते है जिससे समाज में अपराध बढ़ रहे है |

युवाओं में Chatting और Selfie का नया रोग भी फ़ैल रहा है | इन सब कारणों से मोबाइल फोन हानिकारक एवं अभिशाप ही है |

Mobile फोन दूरभाष की दृष्टि से महत्वपूर्ण अविष्कार है तथा इसका उपयोग उचित ढंग से तथा आवश्यक कार्यो के स्म्पादानार्थ किया जावे तो यह वरदान ही है लेकिन अपराधी लोगो एवं युवाओं में इसके दुरूपयोग की प्रवृति बढ़ रही है | Mobile फोन का संतुलित उपयोग किया जाना ही लाभदायक है |

आपको इससे मदत मिलेगी|

गुड़ लक!

Similar questions