Hindi, asked by manasiriya2003, 1 year ago

Plzzz guyss tell me this answer plzzz fast....I am having hindi exam tomorrow .....plzzz help me ....noscam only true answers ...

Attachments:

manasiriya2003: Here we have to write nibhand on this topic

Answers

Answered by itsshreyashahi
3

सौर ऊर्जा पर निबंध

हमारी पूरी पृथ्वी सूर्य के चारों तरफ घुमती है। यह सूर्य से रोशनी और गर्मी प्राप्त करती है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहा जाता है। विशेष रूप से सौर ऊर्जा सूर्य की वह ऊर्जा है जिसे हम विद्युत में परिवर्तित करते हैं। सूर्य के पास बहुत सा प्रकाश और गर्मी है। अगर सूर्य से प्राप्त होने वाली सारी रोशनी को विद्युत में बदल दिया जाए तो पूरे साल की बिजली की खपत की आपूर्ति हो सकती है। भारत में गर्मी ज्यादा रहती है इसलिए सौर ऊर्जा बनाना यहा पर सरल है।

सूर्य की किरणों की गर्मी को दो तरीके से प्रयोग किया जा सकता है एक तो उसकी गर्मी लेकर जिससे कि कपड़े, अनाज आदिलको सुखाया जा सकता है। दुसरा हम सूर्य की किरणों की गर्मी को सोलर पैनेल के माध्यम से एकत्रित करके बिजली पैदा कर सकते है जिससे हम सभी बिजली से चलने वाले उपकरण चला सकते हैं। सूर्य ऊर्जा का ऐसा साधन है जो की कभी भी खत्म नहीं हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह विस्तारित है और इससे प्रदुषण भी नहीं होता है। लोग इसे अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी लगवा सकते है और प्रयोग कर सकते हैं। इसे एकत्रित भी किया जा सकता है और रात को प्रयोग में लाया जा सकता है। सौर ऊर्जा से सोलर कुकर बनाकर सूर्य की गर्मी से खाना भी बनाया जा सकता है जिससे कि ईंधन की खपत कम होगी और प्रदुषण से भू राहत मिलेगी।

सौर ऊर्जा के प्रयोग में बहुत सी चुनौतियाँ भी है। इसके लिए सोलर पैनल लगवाने के लिए ज्यादा पूँजी का निवेश करना पड़ता है। खराब मौसम औक बारिश में ये सौर ऊर्जा कम ही एकत्रित कर पाते हैं। जिन देशों में ठंड रहती है और धुप कम आती है वहाँ पर सौर ऊर्जा उत्पन्न करना मुश्किल है।

सौर ऊर्जा उन देशों में बहुत ही सफल है जहाँ पर गर्मी बहुत ज्यादा होती है। बढ़ते समय के साथ लोगों ने सौर ऊर्जा के महत्व को समझा है और बहुत से गर्म देशों में सोलर पैनल लगाए गए हैं। आने वाले कुछ सालों में यह ऊर्जा का सबसे मुख्य स्त्रोत बन जाएगा। सौर ऊर्जा को हम सबको अपने स्तर पर भी लगाना चाहिए ताकि हम पानी और कोयले से बनने वाली बिजली की बचत कर सके। भारत में सौर ऊर्जा को विकसित किया जा जा रहा है। यहाँ पर सिलिकोन वैली की तरह सोलर वैली का भी सपना देखा गया है।


itsshreyashahi: maybe its helpful to u
manasiriya2003: Thnkuh
Answered by humanoid1264
1

हमारी पूरी पृथ्वी सूर्य के चारों तरफ घुमती है। यह सूर्य से रोशनी और गर्मी प्राप्त करती है। सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहा जाता है। विशेष रूप से सौर ऊर्जा सूर्य की वह ऊर्जा है जिसे हम विद्युत में परिवर्तित करते हैं। सूर्य के पास बहुत सा प्रकाश और गर्मी है। अगर सूर्य से प्राप्त होने वाली सारी रोशनी को विद्युत में बदल दिया जाए तो पूरे साल की बिजली की खपत की आपूर्ति हो सकती है। भारत में गर्मी ज्यादा रहती है इसलिए सौर ऊर्जा बनाना यहा पर सरल है।सूर्य की किरणों की गर्मी को दो तरीके से प्रयोग किया जा सकता है एक तो उसकी गर्मी लेकर जिससे कि कपड़े, अनाज आदिलको सुखाया जा सकता है। दुसरा हम सूर्य की किरणों की गर्मी को सोलर पैनेल के माध्यम से एकत्रित करके बिजली पैदा कर सकते है जिससे हम सभी बिजली से चलने वाले उपकरण चला सकते हैं। सूर्य ऊर्जा का ऐसा साधन है जो की कभी भी खत्म नहीं हो सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह विस्तारित है और इससे प्रदुषण भी नहीं होता है। लोग इसे अपने व्यक्तिगत स्तर पर भी लगवा सकते है और प्रयोग कर सकते हैं। इसे एकत्रित भी किया जा सकता है और रात को प्रयोग में लाया जा सकता है। सौर ऊर्जा से सोलर कुकर बनाकर सूर्य की गर्मी से खाना भी बनाया जा सकता है जिससे कि ईंधन की खपत कम होगी और प्रदुषण से भू राहत मिलेगी।

सौर ऊर्जा के प्रयोग में बहुत सी चुनौतियाँ भी है। इसके लिए सोलर पैनल लगवाने के लिए ज्यादा पूँजी का निवेश करना पड़ता है। खराब मौसम औक बारिश में ये सौर ऊर्जा कम ही एकत्रित कर पाते हैं। जिन देशों में ठंड रहती है और धुप कम आती है वहाँ पर सौर ऊर्जा उत्पन्न करना मुश्किल है।


manasiriya2003: Thnxzz
humanoid1264: Wela
humanoid1264: Welcome
manasiriya2003: Ya
Similar questions