Hindi, asked by Sanskriti11111, 1 year ago

plzzz tell me



अग्रज का स्त्रीलिंग


Anonymous: अनुज
Sanskriti11111: thanks

Answers

Answered by jayathakur3939
3

अग्रज का स्त्रीलिंग है - अग्रजा

संज्ञा  :-

किसी जाति, द्रव्य, गुण, भाव, व्यक्ति, स्थान और क्रिया आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

जैसे:-  पशु (जाति), सुंदरता (गुण), व्यथा (भाव), मोहन (व्यक्ति), दिल्ली (स्थान), मारना (क्रिया)।

यह पाँच प्रकार हैं :-

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा :- जिन शब्दों से किसी खास व्यक्ति, स्थान अथवा वस्तु का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे :- जयपुर, दिल्ली, भारत, रामायण, अमेरिका, इत्यादि।

2. जातिवाचक संज्ञा :- जातिवाचक संज्ञा उसी को कहते हैं जिसका नाम लेने से उस व्यक्ति या पदार्थ की जाति भर का बोध होता है।  जैसे :- घोड़ा, फूल, मनुष्य, किसी धर्म की जाति जैसे गुर्जर इत्यादि।

3. समूहवाचक संज्ञा :- जब किसी संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के समूह का बोध होता है तब उसे समूहवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे :- परिवार, कक्षा, सेना, भीड़, पुलिस आदि।

4. द्रव्यवाचक संज्ञा :- जब किसी संज्ञा शब्द से किसी द्रव्य का बोध हो तो उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं।  जैसे :- पानी, लोहा, तेल, घी, दाल, इत्यादि।

5. भाववाचक संज्ञा  :- भाववाचक संज्ञा

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा,धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।  जैसे :- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

Answered by neerugupta96542
3

in hindi agraj is pulling and

agraja is striling

this is called vachn badlo

Similar questions