Hindi, asked by cuteprincess53, 1 year ago

plzzzzz answer it fast​

Attachments:

Answers

Answered by pankajkumarsah999
2

सेवा में,

माननीय जल अधिकारी

महोदय,लालचौक, अंधेरी वेस्ट

मुंबई ४५६७८०

दिनांक--०१-०३-२०१८

विषय-- जल की समस्या के समाधान हेतु।

महोदय,

मैं अंधेरी ईस्ट में रहने वाला हूं और मेरा नाम सुरेश पाटिल है। महोदय मैं एक कामकाजी आदमी हूं और अकेले ही यहां एक भारे के घर में रहता हूं । मगर मुझे हर सुबह पानी लेने जाना होता है। मगर पानी का फोर्स ऐसा होता है। ३, घंटे तक लाइन पर खड़े होने के बाद मैं पानी भर पाता हूं और कभी -कभी बहुत देर से आफिस जाता हूं।

मेरे अलावा भी पानी लेने कुछ घरेलू महिला आती है जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं और पानी के बिना न नहाना संभव है और न ही खाना बनाना।

यदि पानी की गति थोड़ी तेज होती तो अच्छा हो जाता। हम सबको पानी जल्दी मिलता और कुछ हद तक शांति भी।

पानी की समस्या को सुलझाने के लिए आप एक नया पंप लगवा सकते हैं। जिससे जल की गति अवश्य बढ़ेगी।

आशा करता हूं कि आप अपना ध्यान हमारे इलाके की ओर अवश्य केंद्रित करेंगे। हमें इस समस्या से अवश्य मुक्त करेंगे।

धन्यवाद।

सुरेश पाटिल

स्थानीय वासी।


cuteprincess53: the
cuteprincess53: thx
pankajkumarsah999: It's my Pleasure to Helping You.
Answered by ItsCuteBabe
2

❤️Thank You..!!❤️

Hope it will help you..!!

Attachments:
Similar questions