Plzzzzz... It fast any one patraa... Which u can answer properly
Answers
Answer:
question 1 01 वृद्धा पेंशन योजना की राशि बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग को पत्र लिखिए।
answer 1 सेवा में,
संयुक्त निदेशक पारिवारिक लाभ एवं पेंशन योजना,
समाज कल्याण निदेशालय,
लखनऊ, उ०प्र०.
महोदय, सविनय निवेदन है कि प्रार्थी श्रीमती रजनी सिंह ,आयु ८० वर्ष ,विकास नगर ,लखनऊ की निवासी है .वह राज्य सरकार की योजना वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत लाभार्थी हैं . पति के देहांत के बाद घर की आय न होने के कारण पेंशन योजना के तहत ३०० रुपये मासिक द्वारा निर्वहन करना कठिन है प्रार्थी के सम्बन्धियों में केवल एक विवाहित पुत्री है जो कि अपने ससुराल में रहती हैं .अतः असहाय व वृद्ध होने के कारण पेंशन योजना ही एक मात्र सहारा है.
अतः महोदय आपसे निवेदन है कि प्रार्थी की पेंशन ३०० रुपये से बढ़ाकर ५०० रुपये कर दिए जाए जिससे वह अपना गुजर - बसर व चिकित्सा का लाभ उठा सके
आशा है कि आप प्रार्थी की समस्या पर त्वरित कार्यवाही करेंगे.
सधन्यवाद
प्रार्थी श्रीमती रजनी सिंह १२५,
विकास नगर
लखनऊ - ७५
दिनांक २६/०४/२०१८
question 2) ,02.
02. बिजली के हाईटेंशन तारों को हटाने के लिए पत्र लिखिए।
answer 2)सेवा में श्री रविशंकर जी,
सांसद लखनऊ पूर्वी,
लखनऊ
। विषय: हाईटेंशन बिजली का तार हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय, मैं, विकास नगर लखनऊ का निवासी हूँ .आपको सूचित करना चाहेंगे कि हमारे गांव के ऊपर से हाईटेंशन का तार गया हुआ है.
हाईटेंशन के तार के कारण हमारे मुहल्ले में आए दिन घरों में आग लग जाती है और आशियाने जलकर राख हो जाते हैं।लगभग
हाइटशन क तारक कारण हमार मुहल्ले में आए दिन घरों में आग लग जाती है और आशियाने जलकर राख हो जाते हैं।लगभग चार हजार की आबादी वाले हमारे गांव में हाईटेंशन लाइन से बिजली सप्लाई की जाती है। गांव के बीच स्थित फूस के घरों के ऊपर से बिजली के नंगे तार से सप्लाई की जा रही है। आए दिन शार्ट-सर्किट होने से घरों में आग लग जाती है और आशियाने जलकर राख हो जाते हैं। इसके चलते गांव के लोग हमेशा दशहत में रहते हैं।हमारे गाँव के लोगों ने इस समस्या से कई बार डीएम, अधिशासी अभियंता विद्युत व जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। प्रशासन की अनदेखी ग्रामीणों को भारी पड़ रही है।
इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते हैं कि हमारी समस्या का जल्दी से जल्दी निवारण करने की कपा करें। हाईटेंशन के तार को
हमारे गाँव की आबादी से हटाकर दूर स्थापित किया जाए ,जिससे जान - माल का नुकशान न हो हम आपकी इस तरह की मदद के लिए आभारी होंगे।
भवदीय रजनीश कुमार,
१२५,
विकासनगर,
लखनऊ - ७५
दिनांकः २३/०४/२०१८