Hindi, asked by ankurdrall5379, 1 year ago

Poem for gandhi ji ans shashtri ji bharat mei khile do phool

Answers

Answered by srishtiAgile24
1

एक थे लाल और एक थे बापू 

एक थे लाल और एक थे बापू
कहाँ हैं अब ऐसे लाल और बापू
दोनों ने जीवन, सर्वस्व किया, नौछावर
अपनी इस जननी की खातिर

आओ मिलकर दिया जलाएं
जन्मदिन उनका मनाएँ
सुख,समृधि का जो देखा उन्होंने सपना
उसको पूरा करने का क्योँ न ले प्रण अपना

प्यारे बापू प्यारे शास्त्री जी
धन्यभाग हमारे
जो हम इस धरती पर आए
जहां ऐसे कर्णधार हमने हैं पाये

अपने कर्मठ अमर सपूतों को
उनके पसीने की एक एक बूंदों को
क्योँ न याद करे हम दोनों को
भावबिह्वल होकर दोनों को
इस धरा के अमर सपूतों को

एक ने बोला जय जवान -जय किसान
दूसरे बोले रघुपति राघव राजा राम
दोनों की थी एक ही बोली
देश हमारा खेले होली(रंगों की)
क्योँ न बोलें हम ये आज
भारत, बन जाए हम सबकी शान
Hope this helps you.
Follow me and mark me as brainliest :)
Similar questions