Hindi, asked by fawwazfareedgaming, 7 months ago

Poem in hindi for a minute only

Answers

Answered by Anonymous
3

REFER TO THE ATTACHMENT DEAR.. ⬆️⬆️

THIS POEM IS REALLY VERY INTERESTING U CAN CHOOSE THIS FOR UR TEST.. AND I M PRETTY SURE U WILL GET FULL MARKS..!!

ITS MY EXPERIENCE.. ♥️♥️

.

.

❤️HOPE IT HELPS U PLZZ MARK IT AS BRAINALIST ❤️

Attachments:
Answered by Anonymous
0

Explanation:

बंदर बोला, मिस्टर हाथी,

क्यों लंगड़ाते आप।

नहीं दिया उत्तर प्रणाम का,

भाग रहे चुपचाप।

हाथी रोकर बोला, सिंह ने,

खूब पिलादी भांग।

बारिश में हुड़दंगी की तो,

टूट गई है टांग।

______________________________________

चॉकलेट यदि खाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

यदि खिलौने लाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

बाइक और स्कूटर पर तो,

जाते हैं झटपट वाले,

अच्छा स्वास्थ्य बनाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

मैदे की चीजें तो अक्सर,

होती हैं हानिकारक,

गाजर हलवा खाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

कार में मम्मी पापा के संग,

अगर मजा न आता हो,

कसकर दौड़ लगाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

घर में लिखते पढ़ते-पढ़ते,

यूं भी जब तक जाते हो,

सड़कों पर मस्ताना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

रोज भराते पापा ईंधन,

कई रुपयों का वाहन में,

ईंधन खर्च बचाना हो तो,

पैदल मेरे साथ चलो।

कितना धुंआ-धुंआ है मौसम,

हवा हुई जहरीली है,

शुद्ध ओषजन पाना हो तो,

Similar questions