Hindi, asked by shahneera, 1 year ago

poem in Hindi for class 5


preetdhami: search on Google

Answers

Answered by payal961
6
hello!!
your answer is

Author: विनय महाजन

मंदिर-मस्जिद-गिरजाघर ने
बाँट लिया भगवान को।
धरती बाँटी, सागर बाँटा
मत बाँटो इंसान को।। 

अभी राह तो शुरू हुई है-
मंजिल बैठी दूर है।
उजियाला महलों में बंदी-
हर दीपक मजबूर है।।

मिला न सूरज का सँदेसा -
हर घाटी मैदान को।
धरती बाँटी, सागर बाँटा
मत बाँटो इसान को।।


अब भी हरी भरी धरती है-
ऊपर नील वितान है।
पर न प्‍यार हो तो जग सूना-
जलता रेगिस्‍तान है।।

अभी प्‍यार का जल देना है-
हर प्‍यासी चट्टान को।
धरती बाँटी, सागर बाँटा-
मत बाँटो इंसान को।।

साथ उठें सब तो पहरा हो-
सूरज का हर द्वार पर।
हर उदास आँगन का हक़ हो-
खिलती हुई बहार पर।।

रौंद न पाएगा फिर कोई-
मौसम की मुसकान को।
धरती बाँटी, सागर बाँटा
मत बाँटो इंसान को।।

 - विनय महाजन



shahneera: thank you very much
payal961: wlcm
payal961: what u mean??
jack829: hi
Answered by Anonymous
3
hello

your answer is-----

यारा प्यारा मेरा देश

यारा प्यारा मेरा देश,
सजा – संवारा मेरा देश॥

दुनिया जिस पर गर्व करे,
नयन सितारा मेरा देश॥

चांदी – सोना मेरा देश,
सफ़ल सलोना मेरा देश॥

सुख का कोना मेरा देश,
फूलों वाला मेरा देश॥

झुलों वाला मेरा देश,
गंगा यमुना की माला का मेरा देश॥

फूलोँ वाला मेरा देश
आगे जाए मेरा देश॥

नित नए मुस्काएं मेरा देश
इतिहासों में नाम लिखायें मेरा देश॥

thank u!!

Similar questions