Hindi, asked by amitchoubey1, 9 months ago

poem in hindi for hindi divas​

Answers

Answered by sanjay047
3

Explanation:

हिंदी दिवस पर कविता

अंग्रेजी में नंबर थोड़े कम आते हैं,

अंग्रेजी बोलने से भी घबराते हैं,

पर स्टाइल के लिए पूरी जान लगाते हैं,

क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,

एक वक्त था जब हमारे देश में हिंदी का बोलबाला था,

मां की आवाज में भी सुबह का उजाला था,

उस मां को अब हम Mom बुलाते हैं,

क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,

देश आगे बढ़ गया पर हिंदी पीछे रह गई,

इस भाषा से अब हम नजर चुराते हैं,

क्योंकि हम हिंदी बोलने से शर्माते हैं,

माना, अंग्रेजी पूरी दुनिया को चलाती है,

पर हिंदी भी तो हमारी पहचान दुनिया में कराती है,

क्यों ना अपनी मातृभाषा को फिर से सराखों पर बिठाए,

आओ हम सब मिलकर हिंदी दिवस मनाए।

Similar questions