Hindi, asked by aroydbanish, 1 year ago

Poem in Hindi on "Ten best things I learnt from the life and actions of Mahatma Gandhi"


kvnmurty: करो न भाई बहन दोखा, बोलो न जूठ कभी
जानो सच्चाई है बहुत ताकतवाली
ईमान अहिंसा मार्ग है मुश्किल कड़ी
अंत में पाता है विजय वही
kvnmurty: अपने स्वतंत्र को करो न त्याग
आत्म निर्भरता स्वराज हैं बहुत खास ।

कभी न होना शिकार पहचानो विदेशी छल,
अपना अपना होता है पराया पराया ,
स्वधर्म पालन पर धर्म सम्मान करो ।
kvnmurty: दुनिया के सर्वश्रेस्ठ लोकतन्त्र है इसकी राजनीति ।
विभिन्नता में एकता है देश भारत की शक्ति
यह है तुझे मेरा दिया हुआ महत्वपूर्ण संपत्ति ।
kvnmurty: ग्राहक ही अपना काम, काँटा न रुकावट सुन भाई
जानो जल्द सुधरो सब भ्रष्टाचारी कर्मचारी ।
गरीब लाचारों का करो न अपमान
सब लोग हैं भगवान के आँखों में समान ।
kvnmurty: मानवता ईमानदारी सच्चाई हैं सदियों पुरानी,
आज भी दुनिया ने इन गुण महान माना ।

Answers

Answered by kvnmurty
1
करो न भाई बहन दोखा, बोलो न जूठ कभी
जानो सच्चाई है बहुत ताकतवाली
ईमान अहिंसा मार्ग है मुश्किल कड़ी
अंत में पाता है विजय वही 


अपने स्वतंत्र को करो न त्याग
आत्म निर्भरता स्वराज हैं बहुत खास ।

कभी न होना शिकार पहचानो विदेशी छल,
अपना अपना होता है पराया पराया ,
स्वधर्म पालन पर धर्म सम्मान करो ।

दुनिया के सर्वश्रेस्ठ लोकतन्त्र है इसकी राजनीति ।
विभिन्नता में एकता है देश भारत की शक्ति
यह है तुझे मेरा दिया हुआ महत्वपूर्ण संपत्ति ।


ग्राहक ही अपना काम, काँटा न रुकावट सुन भाई
जानो जल्द सुधरो सब भ्रष्टाचारी कर्मचारी ।
गरीब लाचारों का करो न अपमान
सब लोग हैं भगवान के आँखों में समान

मानवता ईमानदारी सच्चाई हैं सदियों पुराना,
आज भी दुनिया ने इन गुण महान माना ।



kvnmurty: click on thanks button above pls;;select best answer pls
Similar questions