Poem in Hindi on The contribution of Indian freedom fighters will remain eternal
Answers
Answered by
11
भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान अनंत रहेगा
इस वतन को आज़ाद करने के लिए उन वीरों ने दी थी कुर्वानी,
मर गए वतन के लिए, देश को दे दी जबानी I
देश की नई पीढ़ी को हर माँ-बाप सुनायेगा उनकी कहानी,
बहाया है उन्होंने लहू इस भारत को बनाने में, इसे न समझो कहानी II
सब शहीदों भगत, आज़ाद, गांधी आदि ने था सोचा सपना,
हर तरफ खुशहाली, उन्नति, स्वरोजगार, साक्षरता संपन्न ऐसा होगा भारत अपना I
अपना पराया नहीं, लड़ाई झगड़ा नहीं, हो उन्नत खुशहाल ऐसा होगा भारत अपना,
देशवासियों! हमें न भूल जाना, इसे बनाने के लिए लहू पड़ा है अपना II
कई मुश्किलों का सामना किया, कई को गवां दिया पर मंजिल पर पहुँच गए,
जो फांसी पर झूल गए, क्या तुम उन्हें भूल गए I
हमने अपना जीवन वतन को दिया, आपको आज़ाद कर गए,
हमने गोलियां खाई जंगलों में भटके, और फांसी पर झूल गए II
इस वतन को आज़ाद करने के लिए उन वीरों ने दी थी कुर्वानी,
मर गए वतन के लिए, देश को दे दी जबानी I
देश की नई पीढ़ी को हर माँ-बाप सुनायेगा उनकी कहानी,
बहाया है उन्होंने लहू इस भारत को बनाने में, इसे न समझो कहानी II
सब शहीदों भगत, आज़ाद, गांधी आदि ने था सोचा सपना,
हर तरफ खुशहाली, उन्नति, स्वरोजगार, साक्षरता संपन्न ऐसा होगा भारत अपना I
अपना पराया नहीं, लड़ाई झगड़ा नहीं, हो उन्नत खुशहाल ऐसा होगा भारत अपना,
देशवासियों! हमें न भूल जाना, इसे बनाने के लिए लहू पड़ा है अपना II
कई मुश्किलों का सामना किया, कई को गवां दिया पर मंजिल पर पहुँच गए,
जो फांसी पर झूल गए, क्या तुम उन्हें भूल गए I
हमने अपना जीवन वतन को दिया, आपको आज़ाद कर गए,
हमने गोलियां खाई जंगलों में भटके, और फांसी पर झूल गए II
Answered by
0
Answer:
यह दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जान देंगे ए वतन तेरे लिए
Similar questions
Computer Science,
7 months ago
Math,
7 months ago
Math,
7 months ago
English,
1 year ago
History,
1 year ago