Poem in Hindi on The freedom fighter who inspires me most
Answers
Answered by
29
स्वतंत्रता सेनानी जो मुझे अधिक प्रेरणा देते हैं
रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी मुझे वीर बनाती है ,
सत्य बोलना मुझे महात्मा गांधी की सीख सीखाती है I
वतन और धर्म के लिए जीना, मंगल पांडे की कहानी बताती है,
मार्ग से जब भी भटकता हूँ, “गीता रहस्य” मार्ग दिखाती है II
जलियाँ बाला बाग हत्याकांड की कहानी से हृदय काँप उठता है,
सन सतावन का विद्रोह एकता का पाठ पढ़ता है I
सबसे ऊपर वातः है यह भगत सिंह का जीवन मुझे सीखता है,
उम्र नहीं वतन जरुरी है यह खुदीराम बोस बताता है II
जिन्दगी में जब भी थक जाता हूँ, स्वतंत्रता का इतिहास पढ़ता हूँ,
मंजिल भी मिलेगी, मार्ग भी ऐसा मैं समझाता हूँ I
अपनी सभ्यता, संस्कृति देश की आन है सबकुछ,
जब भी करता हूँ देश हित में कार्य, सबको मैं साथ पाता हूँ II
रानी लक्ष्मीबाई की बहादुरी मुझे वीर बनाती है ,
सत्य बोलना मुझे महात्मा गांधी की सीख सीखाती है I
वतन और धर्म के लिए जीना, मंगल पांडे की कहानी बताती है,
मार्ग से जब भी भटकता हूँ, “गीता रहस्य” मार्ग दिखाती है II
जलियाँ बाला बाग हत्याकांड की कहानी से हृदय काँप उठता है,
सन सतावन का विद्रोह एकता का पाठ पढ़ता है I
सबसे ऊपर वातः है यह भगत सिंह का जीवन मुझे सीखता है,
उम्र नहीं वतन जरुरी है यह खुदीराम बोस बताता है II
जिन्दगी में जब भी थक जाता हूँ, स्वतंत्रता का इतिहास पढ़ता हूँ,
मंजिल भी मिलेगी, मार्ग भी ऐसा मैं समझाता हूँ I
अपनी सभ्यता, संस्कृति देश की आन है सबकुछ,
जब भी करता हूँ देश हित में कार्य, सबको मैं साथ पाता हूँ II
Attachments:
Answered by
3
Answer:
your answer..
..
..
..
Attachments:
Similar questions