Hindi, asked by anmol2220, 3 months ago

Poem on baisaki in hindi​

Answers

Answered by monikavaghela9622
2

Kavita Baisakhi Par – बैसाखी की कविता

जब बजे ढोल, नाचे कृषक

झूमी फसलें, उर में पुलक !

‘नब बर्ष’ हुआ बंगाल में जब

‘पुत्तांडु’ तमिल मनायें सब

केरल में है ‘पूरम विशु’

आसाम में ‘रंगाली बीहू’ !

गुरूद्वारों में रौनक छायी

तब प्यारी बैसाखी आयी !

धूम मचाती भाती हर मन

जन्म खालसा हुआ इसी दिन

अमृत छका पंच प्यारों ने

गुरुसाहब की याद दिलाने

भंगड़ा गिद्दा होड़ लगाते

घर बाहर रोशन हो जाते !

सब के मन पर मस्ती छायी

तब प्यारी बैसाखी आयी

Similar questions