Hindi, asked by gravitjaichoudhary, 7 months ago

poem on beti bachao beti padaoबेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ

जन - जन की पहचान है बेटी ,
खुशियों का अरमान है बेटी
आँखों - में कुछ सपने लेकर
जीवन का निर्माण है बेटी |

जगत विजेता था तू मानव
बनता जाता क्यों रे दानव
नन्ही बिटिया का मोल न जाना ,
कैसा - तेरा ताना - बाना|
कल की चिड़िया के दो पंख लगाओ
बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ |

बेटी समाज का नया सवेरा ,
अन्धकार - ने उसको घेरा
नयी किरण की आशा लेकर
अंध कुरीतियों को दूर भगाओ
घर -घर में अभियान चलाओ
बेटी बचाओ - बेटी पढ़ाओ |

जब -जब अत्याचार बढे है ,
बेटी- ने इतिहास गढ़े है
कन्या भ्रूण हत्या कर तू बनता अंजाना
बेटी तेरे सूनेपन के होठो का अफ़साना
भारत के कोने -कोने से
कानो में अब शंख बजाओ
बेटी बचाओ - बेटी- पढ़ाओ |

पढ़ेगी - बेटी- बढ़ेगी बेटी
नए शिखर पर चढ़ेगी - बेटी
नव नूतन के अग्रिम पथ पर ,
कदम मिलाकर बढ़ेगी बेटी
घर की खुश हाली है बेटी
महकी फुलवारी है - बेटी
जीवन का आधार बनाओ ,
बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ|​

Answers

Answered by malikmonika8923
0

Answer:

what to I do in this question.......

Similar questions