Hindi, asked by saloninebhnani84, 1 year ago

poem on Bhagat Singh​

Answers

Answered by Stalin500
3

Answer:

“इतिहास में गूंजता एक नाम है भगत सिंह

शेर की दहाड़ सा जोश था जिसमे वे थे भगत सिंह

छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए जवान थे भगत सिंह

आज भी जो रोंगटे खड़े करदे ऐसे विचारों के धनि थे भगत सिंह….”

Answered by Amanmasti
3

marte marte a poem by bhagat Singh

Explanation:

दाग़ दुश्मन का किला जाएँगे, मरते मरते ।

ज़िन्दा दिल सब को बना जाएंगे, मरते मरते ।

हम मरेंगे भी तो दुनिया में ज़िन्दगी के लिये,

सब को मर मिटना सिखा जाएंगे, मरते मरते ।

सर भगत सिंह का जुदा हो गया तो क्या हुया,

कौम के दिल को मिला जाएंगे, मरते मरते ।

खंजर -ए -ज़ुल्म गला काट दे परवाह नहीं,

दुक्ख ग़ैरों का मिटा जाएंगे, मरते मरते ।

क्या जलाएगा तू कमज़ोर जलाने वाले,

आह से तुझको जला जाएंगे, मरते मरते ।

ये न समझो कि भगत फ़ांसी पे लटकाया गया,

सैंकड़ों भगत बना जाएंगे, मरते मरते ।

Similar questions