poem on christmas in hindi
Answers
Answered by
1
देखो क्रिस्मस है आया ढेरों खुशियाँ संग लाया चारों तरफ है सितारों की चमक है संग सांता क्लॉस की दमक चॉक्लेट कैंडी की है छाई बहार खिलौनों और कपड़ों से हैं सजे बाज़ार चर्च में हैं कैरल गाये जा रहे जीसस का जन्मदिन सब हैं माना रहे इस बड़े दिन मुझको भी कुछ बतलाना है तुम संग प्यार को निभाना है खुश तुम रहो यूँ ही हमेशा तुमको क्रिस्मस की बहुत बधाई
Similar questions