poem on coronavirus in English
Answers
Answer:
देखो चीन ने जैसे कोई किया हो जादू -टोना
देखो पूरी दुनिया बोल रही है कोरोना कोरोना
अपनी चुन्नी चुन्नी आंखों से जब डरा ना पाया
चमगादड़ खा अपनी बीमारी सबको सरकाया
अच्छा खासा इंसान देखो बंदर बन के डोल रहा...
चाऊ चाऊ करके हम चाव से खाते थे चाऊमीन
नाशपीटे बुरा हो तेरा तूने मजे हमारे लिए छीन
अच्छा खासा इंसान देखो बंदर बन के डोल रहा
हाथ मिला के बनता अंग्रेज अब नमस्ते बोल रहा
देखो मुस्का वुस्का लगाने से गलती हो गयी एक...
देखो तो टी वी वालेन की बांछें कैसी खिल रहीं
जैसे पराठे संगे पुदीना चटनी उनको फ्री मिल रही
देखो मुस्का वुस्का लगाने से गलती हो गयी एक
पति हमारे चल दिए और किसी का हाथ लेके टेक
हाये मइया मइया...
थोड़ी सी सावधानी कर लो ,ना करो दइया दइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
शशि पांडेय
बनो सनातन कुछ ना होना...
बन्द करो करोना का रोना
बनो सनातन कुछ ना होना
तन- मन- जीवन हिन्दू हो तो
सदा स्वस्थ कोई रोग ना होना
खाना में शाकाहार करो...
करना है तो करो नमस्ते
शेक हैंड मत करोना
खाना में शाकाहार करो
मांसाहार मत करोना
मदिरा पान मत करोना...
रोज करो तुलसी का सेवन ,
धूम्रपान मत करोना
नीम गिलोय का घूंट भरो
मदिरा पान मत करोना
फ़ास्ट फ़ूड मत करोना...
देशी भोजन रोज करो
फ़ास्ट फ़ूड मत करोना
हाथ साफ दस बार करो
लाश दफन मत करोना...
कहीं गंदगी मत करोना
अग्नि संस्कार करो शव का
लाश दफन मत करोना
डॉ विदुषी शर्मा
" we are not in the same boat "