poem on digital india
Answers
अब बदल रहा है भारत,
कर रहा है विकास ।
जल्द ही झुकाएगा कदमो पे जहाँ को,
ऐसा है मुझको विश्वास ॥
_______________
हर गाँव में हो बिजली,
पानी की समस्या हो दूर।
इस देश के किसान के लिए,
खेती हो आसान ॥
_______________
हर घर में हो एक टी.वी.,
जो है हर गरीब के मनोरंजन का साधन ।
आज हर घर में है एक मोबाइल फ़ोन,
हर घर के दूरसंचार का साधन ॥
______________
पुरे विश्व की जानकारी,
देने वाला इंटरनेट ।
जिससे विद्यार्थी को मिले ज्ञान,
बनाये उन्हें प्रतिभावान ॥
______________
हर क्षेत्र में हो भारत आगे,
क्योकी पढ़ेगा तभी तो बढ़गा इंडिया ।
चलो मिलकर बनाये इस देश को,
डिजिटल इंडिया ॥
______________
Hope it helps uh :)
अब बदल रहा है भारत,
कर रहा है विकास ।
जल्द ही झुकाएगा कदमो पे जहाँ को,
ऐसा है मुझको विश्वास ॥
हर गाँव में हो बिजली,
पानी की समस्या हो दूर।
इस देश के किसान के लिए,
खेती हो आसान ॥
हर घर में हो एक टी.वी.,
जो है हर गरीब के मनोरंजन का साधन ।
आज हर घर में है एक मोबाइल फ़ोन,
हर घर के दूरसंचार का साधन ॥
पुरे विश्व की जानकारी,
देने वाला इंटरनेट ।
जिससे विद्यार्थी को मिले ज्ञान,
बनाये उन्हें प्रतिभावान ॥
हर क्षेत्र में हो भारत आगे,
क्योकी पढ़ेगा तभी तो बढ़गा इंडिया ।
चलो मिलकर बनाये इस देश को,
डिजिटल इंडिया ॥
___________
Hope it helps u :)