poem on drugs in hindi
Answers
Answered by
5
drugs is very harmful thing to us
Attachments:
haf2002:
Thanks samridi
Answered by
17
Answer:
क्यों मौत बुला रहे हो?
क्यों कश लगा रहे हो,
धुआं उड़ा रहे हो।
अपने साथ सब की ज़िन्दगी खराब कर रहे हो ,
अपने आप अपनी,
क्यों मौत बुला रहे हो।।
क्यूं यार मेरे खुद ही,
खुद का गला दबा रहे हो।
अनमोल जिंदगी है,
बर्बाद न करो |
उसके बदले सुबह-शाम,
दूध पीजिए।।
औरों को बुरी लत का,
नशेड़ी बना रहे हो।
40 की उम्र पार करते,
खांसी सताएगी।
दम उखड़ जाएगी,
जिंदगी रुलाएगी।।
फोकट में यार अपनी,
सेहत गला रहे हो।।
Similar questions