Poem on For me, the most unforgettable event of the Indian freedom movement in Hindi
Answers
बैरकपुर में मंगल पांडे स्वतंत्रता आन्दोलन की चिंगारी बना था,
चर्बी के कारतूसों का प्रयोग करने से मना कर दिया था I
विद्रोह भड़क उठा पांडे घिरे थे अंग्रेजों की सेना से,
शहीद हो गए पर स्वतंत्रता के आन्दोलन का आग़ाज कर दिया था II
लक्ष्मीबाई की तलवार से अंग्रेजों ने मात खाई थी,
सन सतावन के विद्रोह में जो वीरांगना झांसी से आई थी I
ख़ूब लड़ी रण क्षेत्र में, पीठ पर बच्चा भी संग लाई थी,
रानी शहीद हुई रण में, कैसी यह काल बेला आई थी II
भगत सिंह का नाम सदा आज़ादी के पन्नों पर अमर रहेगा,
गरजा था शेर पंजाब का, भारतीयों का खून अब न बहेगा I
अंग्रेज बहरे हैं, धमाकों से अब हर कोई सुनेगा,
अपने बच्चों को तेरी कहानी भगत, हर भारतीय कहेगा II
Answer:
मेरे अनुसार भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन की सर्वाधिक अविस्मर्णीय घटना
बैरकपुर में मंगल पांडे स्वतंत्रता आन्दोलन की चिंगारी बना था,
चर्बी के कारतूसों का प्रयोग करने से मना कर दिया था I
विद्रोह भड़क उठा पांडे घिरे थे अंग्रेजों की सेना से,
शहीद हो गए पर स्वतंत्रता के आन्दोलन का आग़ाज कर दिया था II
लक्ष्मीबाई की तलवार से अंग्रेजों ने मात खाई थी,
सन सतावन के विद्रोह में जो वीरांगना झांसी से आई थी I
ख़ूब लड़ी रण क्षेत्र में, पीठ पर बच्चा भी संग लाई थी,
रानी शहीद हुई रण में, कैसी यह काल बेला आई थी II
भगत सिंह का नाम सदा आज़ादी के पन्नों पर अमर रहेगा,
गरजा था शेर पंजाब का, भारतीयों का खून अब न बहेगा I
अंग्रेज बहरे हैं, धमाकों से अब हर कोई सुनेगा,
अपने बच्चों को तेरी कहानी भगत, हर भारतीय कहेगा II