Hindi, asked by harish6436hunter, 1 month ago

poem on games in hindi for class 5​

Answers

Answered by thungodof45
1

Answer:खेल में भी करियर बनाने लगे है युवा,

अपने हुनर का दम दिखाने लगे है युवा,

जो उनके खेलने के खिलाफ थे

अब उनको भी अपने खेल से चौकाने लगे है युवा।

मौका नहीं मिलता बेटियों को

इस बात का गम है,

जिन बेटियों को मौका मिला

उन्होंने दिखाया अपना दम है.

कुछ भी कर सकती है बेटियां

उन्होंने ये कर के दिखाया है,

कई गोल्ड मेडल लाकर

पूरी दुनिया को बताया है.

अब हर कोई जागरूक होने लगा है,

अब कोई खेल छोटा न रहा

अब तो ये बड़ा होने लगा है.

अब किसी बच्चे की पढ़ाई न हो अधूरी,

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी है जरूरी।

2 nd poem

सिंधु, साक्षी और दीपा ने,

गौरव देश का बढ़ाया है,

अपने उच्च प्रदर्शन से रियो ओलंपिक में,

भारत को सम्मान दिलाया है,

बेटियां कम नहीं है बेटो से,

ये सबको अहसास दिलाया है,

अपने मातपिता, परिवार के संग,

देश का सिर गर्व से ऊँचा उठाया है,

रखती हैं हौसला बेटियां भी,

छूने का बुलंदियां आसमान की,

उनको गर पंख फैलाने दो,

पहचान उन्हें भी बनाने दो,

ऐसा करिश्मा इन बेटियों ने,

करके दिखलाया है,

अपनी मेहनत और लगन से,

ओलिम्पक खेल में नया इतिहास रचाया है।

Mark as brainliest

Answered by soniya6635
4

बच्चे हो या बूढ़े सबको पसंद है खेल-कूद,

खेलों से अच्छा हो जाता हमारा मूड.

ताकत के साथ-साथ बढ़ता है दिमाग,

पूरे शरीर में लगती है तंदरूस्ती की आग.

खेलने से होता है बीमारियों का नाश,

खेल भी एक आहार है अपने लिए ख़ास.

मेहनत और विश्वास से हम भी होंगे बड़े,

पदक जीतकर सबसे आगे होंगे खड़े.

पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है,

दोनों आपस में जुडी हुई एक कड़ी है.

Hope it helps you :)

Similar questions