Hindi, asked by narindervasudev, 1 year ago

poem on god in hindi please

Answers

Answered by TanishAgarwal7275
0

भगवान

सुबह सुबह जब आंख खुली

चिड़ियों ने चहचहया

हवाओं का झोंका सरसराया

मीठी धूप की किरणो ने सराहा

मानो जीवन धन्य हुआ.

वो कौन है जो तुझे जगाया

वो तू ही तो है वो तू ही तो है

जिसे सबने भगवान बताया.

तू है समाया हुआ

प्रकाश में पुण्य में

विकास में दिव्य में

दुआवों मे प्राथनाओं

हर उस पवित्र भावनाओं में.

जो जीवन देती है

धरा की सभी संरचनाओं में

वो तू ही तो है, वो तू ही तो है

जिसे सबने भगवान बताया।

-TANISH AGARWAL

Similar questions