poem on health in hindi ..... plz tell fast its very urgent
Answers
हेल्थ बनाओ
दौड़ो-धूपो, हेल्थ बनाओ
जंक फ़ूड को दूर भगाओ
घर में खाओ, हेल्थी खाओ
पिज्जा, बर्गर दूर भगाओ |
सुबह उठो और दौड़ने जाओ
आलस्य को तुम दूर भगाओ
शरीर को तुम स्ट्रोंग बनाओ
समोसा, कोला दूर हटाओ |
साइकिल खूब चलाया करो
दौड के घर जाया करो
लिफ्ट का कम करो इस्तेमाल
वर्ना मोटापे से होगे बेहाल |
पिज्जा, बर्गर, कोका-कोला
को यदि सबने ‘टाटा’ बोला
तो हेल्थ होगा सबका अच्छा —
फिट होगा हर बूढा-बच्चा |
रात में देखो जल्दी सोओ
और सुबह-सवेरे उठ जाओ
पानी पीकर, ब्रश करके तुम
दौड़ो-धूपो, साइकिल चलाओ |
घर का हेल्थी खाना खाओ
ताज़ी सब्जियां, फल ले आओ
टीवी थोड़ा कम देखो तुम
बैठे-बैठे मत मोटे हो जाओ |
व्यायाम के बड़े फायदें हैं
शरीर-मन स्वस्थ रहता है
बीमारियाँ दूर रहती हैं—
विज्ञान भी यही कहता है |
जिस शरीर को चौबीस घंटे
सालों-साल करते इस्तेमाल
रोज तुम व्यायाम करके
प्लीज़ उसका रखो ख़याल |
मम्मी-पापा, अंकल-आंटी
सबको तुम ये बतलाओ —
हार्ट, शुगर, हाइपर-टेंशन को
पसीना गिरा के दूर भगाओ |
‘समय नहीं है’ का बहाना
लेकर देखो मत आ जाना
डॉक्टर अंकल बोलेंगे एक दिन —
अब आपको पड़ेगा अस्पताल जाना !
और छोडो सिगरेट, शराब, धूम्रपान
इनसे बर्बाद होता इंसान
समझदारी से काम लो और
बनाओ अपना जीवन महान |
हेल्थी खाना और व्यायाम से
अपनी लाइफ सफल बनाओ
आओ मेरे साथ ये बोलो —
स्वस्थ खाओ, तन-मन जगाओ !
Hope it helps.HARRY POTTER FOREVER!