Hindi, asked by renu23674, 2 months ago

POEM ON HIND MERI SHAAN IN HINDI .

NO NEED TO USE WEB SITE​

Answers

Answered by jrahat83
0

Answer:

मेरा देश मेरी आबरू का निशान है,

मुझमें जो झलकती है, मेरे देश की पहचान है I

अलग अलग धर्म और जाति के लोग हैं यहाँ,

पर इन सब के लिए प्यारा एक हिन्दोस्तान है I

सारे जहाँ से अच्छा, यह सबसे हसीँ सितारा है,

गर्व है हर एक भारत माता की सन्तान है I

इसके लिए हम अपनी जान भी लुटा दें,

सच कहो तो यह ही हमारी असली जान है I

नोच डालें वह बुरी नज़र जो इसके लिए उठे,

इस देश का रखवाला भारत का हर जवान है I

दिल में उमंग भरके गणतंत्र में हम गाते हैं,

और मुल्क भी हैं पर मेरा भारत महान है I

पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण कहीं भी हों हम,

इस देश की मिटटी को शत शत प्रणाम है I

देखना एक दिन सारी दुनिया यह कहेगी,

सबसे सुन्दर और प्यारा अपना हिन्दोस्तान है I

जय हिन्द आज के दिन, हिन्द के वासियो,

इतने वर्षों के बाद भी जय जवान, जय किसान है I

आयो मिल के तिरंगे को करें सलाम,

यह ही हमारी आबरू, यह ही हमारी शान है I

Explanation:

mark me as brainliest

Similar questions