Hindi, asked by njaglan, 2 months ago

poem on hindi teacher in hindi​

Answers

Answered by nskamboj2004
3

Answer:

आदर्शों की मिसाल बनकर,

बाल जीवन संवारता शिक्षक |

सदाबहार फूल-सा खिलकर,

महकता और महकाता शिक्षक ||

नित नए प्रेरक आयाम लेकर

हर पल भव्य बनाता शिक्षक |

संचित ज्ञान का धन हमें देकर,

खुशियां खूब मनाता शिक्षक ||

पाप व लालच से डरने की,

धार्मिक सीख सिखाता शिक्षक |

देश के लिए मर मिटने की,

बलिदानी राह दिखाता शिक्षक ||

प्रकाशपुंज का आधार बनकर,

कर्तव्य अपना निभाता शिक्षक |

प्रेम सरिता की बनकर धारा,

नैया पार लगाता शिक्षक ||

Similar questions