Hindi, asked by vibhavpotential4315, 1 year ago

POEM ON KHEL KHUD IN HINDI

Answers

Answered by Anonymous
1
HEY THERE.
Here is your answer.

न जाने मैं कब इतनी बड़ी हो गयी,
खेल-कूद, दौड़-भाग को भूल,
जीवन के पतंग की लरी हो गयी

कामकाज को, चाल-ढाल को,
सीख-सीख कर मैं बड़ी हो गयी

अनमनी बेरुखी सी , गुमसुम मुरझाई सी,
किसी पिंजडे की चिड़िया सी ,
मैं ऐसे ही बड़ी हो गयी

मैं कागज की गुड़िया सी, हाथों की कठपुतली सी,
किसी की इज्जत, किसी का मान हो गयी

अपने से दूर, अपने मन से दूर,
न जाने कब परायी हो गयी

चहकना भूल गयी, उड़ना भूल गयी ,
पिंजड़े में बैठी, मैना के जैसी,
आसमान से क्यों लड़ाई हो गयी ?

आज, खेल का नाम सुनकर,
बचपन के समंदर में, गोटा लगाया,
मन को बहकाया, दौड़ाया-भगाया,
फिर से आज खेल में सबको हराया,
कितनो को गिराया, कितनो को हंसाया।

चीखी-चिल्लाई, ठहाके लगाई
ये कौन थी आज बिलकुल समझ न पाई

HOPE U GOT IT.
Similar questions