poem on Mamta in hindi
Answers
Answered by
1
Maa Ki Mamta Poem in Hindi – माँ का हृदय बड़ा ही विशाल होता हैं, इसी वजह से माँ अपने संतान को सबसे ज्यादा प्यार करती हैं. संतान के जीवन में माँ का स्थान कोई दूसरा नही ले सकता हैं. इस पोस्ट में एक बेहतरीन Maa Par Kavita दी गयी हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े, अगर यह कविता आपको पसंद आता हैं तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करें.
मेरी माँ कविता | Meri Maa Kavita in Hindi
जब आंख खुली तो अम्मा की गोदी का एक सहारा था,
उसका नन्हा सा आंचल मुझको भूमण्डल से प्यारा था.
उसके चेहरे की झलक देख चेहरा फूलों सा खिलता था,
उसके स्तन की एक बूंद से मुझको जीवन मिलता था.
मेरी माँ कविता | Meri Maa Kavita in Hindi
जब आंख खुली तो अम्मा की गोदी का एक सहारा था,
उसका नन्हा सा आंचल मुझको भूमण्डल से प्यारा था.
उसके चेहरे की झलक देख चेहरा फूलों सा खिलता था,
उसके स्तन की एक बूंद से मुझको जीवन मिलता था.
varuncharaya20:
gm
Similar questions