English, asked by khushi8910299, 10 months ago

poem on mother in hindi
don't cheat from google​

Answers

Answered by Anonymous
98

\red{\large{{\boxed{\textbf{मेरी\:प्यारी\: माँ}}}}}

\rule{200}{2}

✍️ माँ और माँ का प्यार निराला

उसने ही है मुझे सम्भाला

मेरी मम्मी बड़ी प्यारी

मेरी मम्मी बड़ी निराली

क्या मैं उनकी बात बताऊ

सोचूँ ‼️ उन्हें कैसे न जान पाउ

\rule{200}{2}

✍️ सुबह सवेरे मुझे उठाती

कृष्णा कहकर मुझे जगाती

जल्दी से तैयार मैं होता

उसके कारण स्कूल में जा पाता

स्कूल से आके ही खुश होता

जब मम्मी का चेहरा दिखता

पोष्टिक भोजन मुझे खिलाती

ग्रह कार्य भी पूरा करवाती

\rule{200}{2}

✍️ माँ और माँ का प्यार निराला

पर मैं करता गड़बड़ घोटाला

जब मैं करता कोई गलती

समझाने की कोसिस वो करती

लुटाती मुझपर अधिक प्यार

करती मुझसे अधिक दुलार

\rule{200}{2}

✍️ मुझ पर गुस्सा जब उन्हें आता

दो मिनट में उड़ भी जाता

मेरी मम्मी मेरी जान

रखती मेरा पूरा धयान

माँ और माँ का प्यार निराला

उसने ही है मुझे सम्भाला‼️

\rule{200}{2}

\boxed{\bold{\red{Poem\: Dedicated\: to \: all \: Mothers}}}\\

Attachments:
Similar questions