Hindi, asked by amyblessy8925, 11 months ago

Poem On Mother Tongue In Hindi

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge{\mathcal{\red{HeY!}}}

हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है

इस पर हमें अभिमान है !!

सबसे सरल है सबसे अनूठी

ये भारत की शान है !!

बड़ो के लिए आदर है जिस में

छोटो के लिए प्यार है !!

यही हमारी संस्कृति है

यही हमारी पहचान है !!

कश्मीर से कन्याकुमारी

विभिन्न है भाषाएँ यहाँ

सभी को एक डोर में बाँधे

हिंदी एक भाषा यहाँ !!

हिन्दुत्व है धर्म हमारा

हम ऋषियों की संतान है !!

हिंदी है हिंद की धड़कन

हिंदी से बना हिंदुस्तान है !!

Similar questions