Hindi, asked by cms105, 1 year ago

Poem on my favourite bird in hindi​

Answers

Answered by shreyapathak63
3

Answer:

ओ री चिड़िया

पेडों पर कूदती है कभी,

और कभी पानी में नहाती।

कभी तो पंखों को फैलाकर अपने,

दूर आसमाँ में उड़ जाती।

ओ री चिड़िया!

क्यों? डरती हो मुझसे,

पास क्यों नही आती ?

अगर मैं पास तुम्हारे आती,

झट से क्यों आसमाँ में उड़ जाती।

शायद ये पेड़ और पक्षी है तुम्हारे सच्चे मित्र,

इसीलिए तो ये प्रकृति ही,

तेरे मन को भाती।

- निधि अग्रवाल

Similar questions