Hindi, asked by anshugoel4u, 2 months ago

poem on natures beauty only 3 paragraph in hindi​

Answers

Answered by mg8739604
1

Answer:

प्रकृति हमारे चारों ओर सबसे सुंदर और आकर्षक है जो हमें खुश करती है और हमें स्वस्थ रहने के लिए प्राकृतिक वातावरण प्रदान करती है। हमारी प्रकृति हमें विभिन्न प्रकार के सुंदर फूल, आकर्षक पक्षी, पशु, हरे पौधे, नीला आकाश, भूमि, बहती नदियाँ, समुद्र, जंगल, हवा, पहाड़, घाटियाँ, पहाड़ियाँ और बहुत सी चीज़ें प्रदान करती हैं।

Explanation:

hope it helps you

Answered by selenophile7
1

Answer:

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे

ये हवाओ की सरसराहट,

ये पेड़ो पर फुदकते चिड़ियों की चहचहाहट,

ये समुन्दर की लहरों का शोर,

ये बारिश में नाचते सुंदर मोर,

कुछ कहना चाहती है हमसे,

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे।।

ये खुबसूरत चांदनी रात,

ये तारों की झिलमिलाती बरसात,

ये खिले हुए सुन्दर रंगबिरंगे फूल,

ये उड़ते हुए धुल,

कुछ कहना चाहती है हमसे,

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे।।

ये नदियों की कलकल,

ये मौसम की हलचल,

ये पर्वत की चोटियाँ,

ये झींगुर की सीटियाँ,

कुछ कहना चाहती है हमसे,

ये प्रकृति शायद कुछ कहना चाहती है हमसे।।

Hope it helps you :)☺

Similar questions