Hindi, asked by yashika88, 1 year ago

poem on new year in hindi

Answers

Answered by abhi192003
2
नए वर्ष में नई पहल हो।
कठिन ज़िंदगी और सरल हो।।
अनसुलझी जो रही पहेली।
अब शायद उसका भी हल हो।।

जो चलता है वक्त देखकर।
आगे जाकर वही सफल हो।।
नए वर्ष का उगता सूरज।
सबके लिए सुनहरा पल हो।।

समय हमारा साथ सदा दे।
कुछ ऐसी आगे हलचल हो।।
सुख के चौक पुरें हर द्वारे।
सुखमय आँगन का हर पल हो।।

 

नए वर्ष की शुभकामनाएँ |

Answered by jill3
3
नया वर्ष है नयी उमंगे
नयी आस है जीवन में
नई सोच है नयी तरंगे
नयी प्यास है जीवन में
करना है कुछ नया नया अब
नयी बहार है जीवन में
सपने को सच करना है अब
नयी चाह है जीवन में
करना है कुछ खुद से वादा
प्रगति करना है जीवन में
बीते पल में जो मिली निराशा
भुलाना उसे है जीवन में
भले जीवन हो कांटो जैसा
फूल बिछाना है जीवन में
भले जीवन हो तापो जैसा
लाना है शीतलता जीवन में
दिल में संकल्प तू लेके देख
सफलता मिलेगी जीवन में
कठिन परिष्रम करके देख
मुकाम मिलेगी जीवन में
नये वर्ष की नयी प्रभा मे
सपने सजाओ जीवन में
सपने को पूरा करके दिखाओ
हर दिन को जीयो जीवन में
– कंचन पाण्डेय Gurusandi Mzp Upनया सालपिछले साल क्यों थेहम और तुम अशांत
एक साल चला गया
चला गया एकांत।
कैसे कैसे रास्ते थे
कैसा कैसा मोड़
बीच में तुम चले गए
साथ हमारा छोड़ ।
आँख में था हमारे
सपनों का संसार
पुराना साल चला गया
नए को है नमस्कार।
पीला,मटमैला सफेद रंग के
खिला है फूल कनेर
नील गगन में उड़ रहे हैं
तोता,मैना और बटेर।
हँस के कहो अलविदा
फले फुले व्यापर
मुझे दो अब तुम विदा
नए साल को है नमस्कार।
कोमल यादव
naya varsh hai nayee umange
nayee aas hai jeevan mein
nayi soch hai nayee tarange
nayee pyaas hai jeevan mein
हैप्पी न्यू ईयर कविता हिन्दी में –  Happy New Year
Similar questions