Poem on odd even formula in hindi
Answers
Answered by
0
मंत्रीजी ने हुकुम फरमाया
ऑड इवन का नियम बनाया
एक दिन ऑड और एक दिन इवन
घट जाएगा सारा प्रदूषण
लोगों को ये बात न भाई
सबने मिलकर हंसी उड़ाई
ऐसा संभव हो नहीं सकता
बिन गाड़ी के काम न चलता
जैसे भी हो रोको इसको
ये नियम परेशान करेगा सबको
लेकिन मंत्री ने एक न मानी
शुरू हुई ये नई कहानी
शुरू हो गया भीड़-भड़क्का
बसों, मेट्रो में धक्कम-धक्का
लोग हैरान, पुलिस परेशान
मुश्किल में आई सबकी जान
लेकिन सड़कों का कुछ और था हाल
कहीं नहीं दिख रहा था ट्रैफिक का जंजाल
न कहीं भीड़, न था कहीं जाम
जनता को आया बड़ा आराम
प्रदूषण स्तर भी घट गया भाई
तब लोगों को समझ ये आई
कितना अच्छा है ऑड और इवन
बदल जायेगा सबका जीवन
अगली बार सबने अपनाया
बड़े प्रेम से साथ निभाया
ऑड इवन का नियम बनाया
एक दिन ऑड और एक दिन इवन
घट जाएगा सारा प्रदूषण
लोगों को ये बात न भाई
सबने मिलकर हंसी उड़ाई
ऐसा संभव हो नहीं सकता
बिन गाड़ी के काम न चलता
जैसे भी हो रोको इसको
ये नियम परेशान करेगा सबको
लेकिन मंत्री ने एक न मानी
शुरू हुई ये नई कहानी
शुरू हो गया भीड़-भड़क्का
बसों, मेट्रो में धक्कम-धक्का
लोग हैरान, पुलिस परेशान
मुश्किल में आई सबकी जान
लेकिन सड़कों का कुछ और था हाल
कहीं नहीं दिख रहा था ट्रैफिक का जंजाल
न कहीं भीड़, न था कहीं जाम
जनता को आया बड़ा आराम
प्रदूषण स्तर भी घट गया भाई
तब लोगों को समझ ये आई
कितना अच्छा है ऑड और इवन
बदल जायेगा सबका जीवन
अगली बार सबने अपनाया
बड़े प्रेम से साथ निभाया
Similar questions
Science,
8 months ago
English,
8 months ago
Science,
1 year ago
Environmental Sciences,
1 year ago
Math,
1 year ago