Hindi, asked by monikathakran2000, 10 months ago

Poem on online class during lockdown in hindi.

Answers

Answered by shishir303
82

लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लास पर एक एक कविता...

हालचाल ठीक ठाक हैं,

सबकुछ ठीक ठाक है,

लॉकडाउन के साये में.

पढाई भी ठीक ठाक है।

स्कूल बंद हैं, पढ़ने जाये कहाँ,

घर में ही घूमे यहाँ वहाँ

पढ़ाई का नुकसान न हो,

ऑनलाइन क्लास है अपना जहाँ।

पढ़ाई से नही हैं, हम दूर,

क्लास से मिलती है मदद भरपूर,

कोई भी सवाल हो हमारा,

हल मिलता उसका जरूर।

अब तो आनलाइन क्लास का है जमाना,

अब पढ़ाई की मुश्किल से कैसा घबराना,

समय पर मोबाइल/लैपी के आगे बैठ जाना,

अब नही चलेगा कोई भी बहाना।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions