poem on our nation in hindi
nicky7:
fast pls
Answers
Answered by
1
जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल है
वो प्यारा ताज महल है
प्यार का एक निशां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
जहाँ फूलों का बिस्तर है
जहाँ अम्बर की चादर है
नजर तक फैला सागर है
सुहाना हर इक मंजर है
वो झरने और हवाएँ,
सभी मिल जुल कर गायें
प्यार का गीत जहां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
जहां सूरज की थाली है
जहां चंदा की प्याली है
फिजा भी क्या दिलवाली है
कभी होली तो दिवाली है
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
कही पे नदियाँ बलखाएं
कहीं पे पंछी इतरायें
बसंती झूले लहराएं
जहां अन्गिन्त हैं भाषाएं
सुबह जैसे ही चमकी
बजी मंदिर में घंटी
और मस्जिद में अजां
वही है मेरा हिन्दुस्तां
कहीं गलियों में भंगड़ा है
कही ठेले में रगडा है
हजारों किस्में आमों की
ये चौसा तो वो लंगडा है
लो फिर स्वतंत्र दिवस आया
तिरंगा सबने लहराया
लेकर फिरे यहाँ-वहां
वहीँ है मेरा हिन्दुस्तां
Answered by
0
Answer:
The GovernerThe cheif Minister is appointed bycontacted by using one side only ?The Governerordinary human feelingsThe GovernerThe cheif Minister is appointed byThe GovernerThe Governerordinary human feelingsThe GovernerThe cheif Minister is appointed byThe GovernerThe cheif Minister is appointed bythey seem destitutecontacted by using one side only ?The cheif Minister is appointed byThe GovernerThe cheif Minister is appointed byThe Governerordinary human feelingsthey seem destituteordinary human feelingsthey seem destituteordinary human feelingsThe GovernerThe cheif Minister is appointed bycontacted by using one side only ?The cheif Minister is appointed bycontacted by using one side only ?
Similar questions